छत्तीसगढ़ के स्कूलों में स्कॉलरशिप अब वेबपोर्टल पर

रायपुर। स्कॉलरशिप नहीं मिलने और कुछ जिलों में राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दूर करने का तोड़ राज्य सरकार ने निकाला है। अब केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी ऑनलाइन वेबपोर्टल के जरिए सीधे बच्चों के खाते में स्कॉलरशिप देगी। पहली बार वितरण कैलेंडर जारी किया गया है।

पहली किस्त सितम्बर और दूसरी फरवरी में दी जाएगी। 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के आवेदन अब स्कूल स्तर पर वेबपोर्टल से भरे जाएंगे। इसमें बच्चों के बैंक खातों को लिंक किया जाएगा। संचालक एलएस मरावी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट डेटा के हिसाब से बैंक के जरिए बच्चों के खाते में राशि जमा कर देगा।

राज्य में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के बच्चों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, अन्य बच्चों के लिए गणित, विज्ञान प्रोत्साहन स्कॉलरशिप आदि दी जाती है।

अभी ये रास्ता

अभी बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए पहले बैंक खाता खोला जाता है। फिर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन कई स्तर से होकर गुजरता है। इसमें समय भी अधिक लगता है और पता नहीं चल पाता कि कितने बच्चों को स्कॉलरशिप मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *