अहमदाबाद। गुजरात के बारे में अब तक ये धारणा थी कि यहां के अधिकतर लोग शाकाहारी हैं, लेकिन जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं उसके अनुसार गुजरात के हर पांच में से दो लोग मांसाहारी हैं। सिंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) से लिए गए आंकड़े पर 2014 में जो सर्वे प्रकाशित किए गए थे, उसे जारी करते हुए रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) ने कहा कि गुजरात की 61.80 फीसद आबादी शाकाहारी है जबकि 39.05 फीसद लोग मांसाहारी हैं।
हकीकत ये है कि मांस खाने के मामले में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से भी गुजरात कहीं आगे है। एसआरएस सर्वे के मुताबिक भारत की 71 फीसद आबादी मांसाहारी है जबकि 28.85 फीसद लोग शाकाहारी हैं।
तो वहीं देश में सबसे ज्याद मांस और मछली खानेवाले लोग तेलंगाना में हैं। तेलंगाना के 98.7 फीसद, बंगाल के 98.55 फीसद, उड़ीसा के 97.35 फीसद और केरल के 97 फीसद लोक मांसाहारी हैं।
जबकि, गुजरात में महिलाओं और पुरुषों के मांसाहारी का अनुपात लगभग बराबर है। वहां पर 39.9 फीसद पुरुष मांसाहारी हैं तो वहीं 38.2 फीसद महिलाएं मांस खाती हैं।