गन्ना किसानों का 6225 करोड़ बकाया, यूपी में सबसे अधिक 2428 करोड़

केंद्र सरकार के किसानों के चीनी मिलों पर बकाये के भुगतान के लिये बनाये गये दबाव के बाद गन्ना पेराई सत्र 2015-16 के 87 प्रतिशत बकाये राशि का भुगतान कर दिया है, इसके बावजूद 6225 करोड़ रुपये मिलों पर अब भी बकाया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सत्र 2015-16 के कुल बकाये राशि में से 87 प्रतिशत का अब तक भुगतान कर दिया गया है फिर भी किसानों का मिलों पर अब भी 6225 करोड़ रुपये बकाया है।

इससे पूर्व इसी अवधि के दौरान चीनी मिलों पर 19437 करोड़ रुपये बकाया था। उत्तर प्रदेश में किसानों का सार्वाधिक 2428 करोड़ रुपये बकाया है।

वर्ष 2015-16 के दौरान बिहार में किसानों का चीनी मिलों पर 143 करोड़, पंजाब में 28 करोड़, उत्तराखंड में 198 करोड़, उत्तर प्रदेश में 2428 करोड़, आन्ध्र प्रदेश में 181 करोड़, तेलंगना में 99 करोड़, गुजरात में 255 करोड़, महाराष्ट्र में 883 करोड़, कर्नाटक में 1325 करोड़, तमिलनाडु में 610 करोड़, पुड्डुचेरी में 11 करोड़, छत्तीसगढ में 15 करोड़, ओडिशा में 32 करोड़, मध्य प्रदेश में 16 करोड़ और गोवा में एक करोड़ रुपये बकाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *