जगदलपुर। कांगेरघाटी व कटेकल्याण एरिया कमेटी के 40 नक्सलियों ने शनिवार को कलेक्टर व एसपी बस्तर के समक्ष सरेंडर किया। समर्पित नक्सलियों में एक पांच लाख की इनामी महिला नक्सली भी शामिल है। शनिवार शाम पुलिस कोआर्डीनेशन सेंटर में आयोजित पत्रवार्ता में एसपी बस्तर राजेंद्र नारायण दास ने बताया कि दरभा डिवीजन में सुरक्षा बलों के लगातार बढ़ते दबाव एवं नक्सलियों के प्रताड़ना के चलते मर्दापाल, बारसूर व कटेकल्याण एरिया कमेटी से संबंद्घ 40 नक्सलियों ने समर्पण किया है।
दो माह पहले भी दरभा थाने में 61 नक्सलियों ने समर्पण किया था। समर्पित नक्सलियों में कुदूर मिलिट्री कंपनी सदस्य आठ लाख की इनामी सुबली कश्यप भी शामिल है। समर्पित नक्सलियों द्वारा 14 मई को कुम्हारसाडरा रेलवे स्टेशन में आगजनी करने समेत अन्य गंभीर अपराध पंजीबद्घ हैं।
समर्पित नक्सलियों में एक मिलिट्री कंपनी सदस्य समेत एलओएस मेंबर एक, जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर एक, मिलिशिया सदस्य 19, सीएनएम सदस्य 08 तथा दो संघम सदस्य शामिल हैं। कलेक्टर अमित कटारिया के द्वारा सभी समर्पित नक्सलियों को दस-दस हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी गई।
उन्होंने बताया कि सभी समर्पित नक्सलियो को उनकी अभिरूचि के मुताबिक कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। समर्पण के दौरान एडिशनल एसपी विजय पांडेय, सीएसपी दीपमाला कश्यप, डीएसपी आपरेशन बीएस मंडावी, एसडीओपी उमेश कश्यप आदि मौजूद थे।
समर्पित नक्सली
सन्नू मड़कामी, मड्डा मंडावी, भीमा मडकामी, चिंगडू मडकामी, बामन मरकाम, सुखराम मडकामी, मासो मडकामी, जय सिंह मंडावी, दशरो कवासी, आयते मडकामी, मड्डो मडकामी, पोज्जे मडकामी, तुला बेट्टी, पंडरू मडकामी, हिडमा मडकामी,सुखराम मडकामी सभी निवासी मुुंदेनार, समडू मड़कामी निवासी तोएनार, कुमारी बुदरी पोडयोमी, सनकी पोडयामी निवासी ग्राम नडेनार, बलीराम पोडयामी, पांडु राम निवासी कुमाकोलेंग, जईत राम, मनीता उर्फ मचनी, बलराम, सुखराम, परदेशी, हेमूधर उर्फ पवन नाग, मणिशंकर कश्यप, जयति , मधुधर, बती मौर्य गुड्डू राम, दासरथी उर्फ दशरथ, विष्णु राम बघेल, पूरन सिंह, सुबली, जुगराम, नीलाराम, शिवराम तथा गन्नू राम।