हां! हमने बंदूक के बल पर लिया आरक्षण

भिवानी 6 अप्रैल (हप्र)
भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन हवा सिंह सांगवान। -हप्र

भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन हवा सिंह सांगवान। -हप्र


अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कमांडेट हवासिंह ने माना कि हरियाणा में गन प्वाइंट पर ही आरक्षण लिया गया है। उन्होंने यह बात उस संदर्भ में कही जब उनसे पूछा गया कि पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने जाटों पर गन प्वाइंट पर आरक्षण लेने का आरोप लगाया है। आरोपों के सवाल पर कैप्टन यादव को बयान पर लगाम लगाने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, जाटों ने हरियाणा में गन पॉइंट पर आरक्षण लिया तो कौन सा जुल्म कर दिया। उन्होंने कहा कि तेलांगना, नगालैंड व मिजोरम प्रदेशों का गठन भी इसी तरह हुआ था। ऐसे में जाटों ने क्या गुनाह किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के समय सरकार ने पुलिसकर्मियों के हथियार जमा करवा लिए थे। ऐसे मे पुलिस क्या करती। उसे दोषी ठहराना गलत है।


बुधवार को भिवानी की जाट धर्मशाला में पत्रकारों से मुखातिब हवा सिंह ने उम्मीद जताई कि हरियाणा के राज्यपाल जल्द ही आरक्षण मसौदे पर हस्तक्षर कर देंगे। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण की लड़ाई में घायल एक युवक की पीजीआई में मौत हो गई थी ऐसे में जाटों को लड्डू नही बांटने चहिए थे। हवा सिंह ने कहा कि कहा कि जाट यशपाल मलिक के बहकावे में न आएं। हवासिंह सांगवान ने उम्मीद जताई कि प्रकाश सिंह कमेटी सही फैसला लेगी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सांसद राजकुमार सैनी के बयानों से पूरा महौल बिगड़ा था।


इस उम्र में अादमी कुछ भी बोलने लगता है : मलिक


अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि हवा सिंह सांगवान मेरे बड़े भाई है और इस उम्र में आदमी कुछ भी बोलने लगता है, उनको पूरी छूट है। साथ ही उन्होंने कहा कि जाट कौम को किसी के बहकावे में आना भी नहीं चाहिए। साथ ही कहा कि मैंने भी कभी नहीं कहा कि कोई मेरे बहकावे में आएं। मैं कभी झूठ बोलता नहीं तो मेरे बहकावे में कैसे आएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *