देश की 585 मंडियां ई-ट्रेडिंग से जुड़ेंगी

कुरुक्षेत्र/बाबैन/लाडवा, 6 अप्रैल (हप्र/निस)

देश की 585 मंडियों को ई-ट्रेडिंग के साथ जोड़ा जाएगा। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिये सरकार फल व सब्जी के उत्कृष्ट केंद्रों का व्यवसायीकरण की योजना तैयार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को देश की बड़ी मंडियों से इस परियोजना को शुरू करेंगे। इस परियोजना में हरियाणा की मंडियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा देश में कम पानी में अधिक खेती की सिंचाई के लिये ड्रॉप-मोर क्रॉप योजना पर भी काम किया जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को लाडवा में भारत-इज़राइल परियोजना के तहत एकीकृत विकास बागवानी मिशन के तहत बनाए गए उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र का उद्घाटन किया और यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 करोड़ की लागत से तैयार फल केंद्र का उद्घाटन किया और बागवनी क्षेत्र व नर्सरी का अवलोकन भी किया। इस दौरान इज़राइल के कृषि विकास मंत्री उरी एरियर, इजराइल के राजदूत डेनियल कारमोन, कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने केंद्र में पौधारोपण भी किया।

10 उत्कृष्ट केंद्रों पर काम पूरा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भारत-इज़राइल परियोजना के तहत फलों के लिए उत्कृष्ट केंद्र खोलने का समझौता हुआ। इज़राइल के विशेषज्ञों की सहायता से लाडवा में उत्कृष्ट केंद्र खोला गया।
यह कहा मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लाडवा में 28 एकड़ में उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र तैयार किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से आधुनिक तकनीक से किसानों को जोड़ा जायेगा, नई तकनीक से सघन पौधारोपण, पुराने बाग का नवीनीकरण और नई किस्मों के ट्रायल किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र अनूठी परियोजना है, जो किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधों के लिये रोपण सामग्री, उच्च प्रबंधन के तौर तरीके प्रदान कर सीधे तौर पर मदद करेगा।

हरियाणा में 28 उत्कृष्ट केंद्र खोलेगा इजराइल

इज़राइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री उरी एरियर ने कहा कि भारत के साथ-साथ हरियाणा में अप्रैल-2015 में उत्कृष्ट केंद्र खोलने की परियोजना शुरू की गई थी और 28 उत्कृष्ट केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इज़राइल हरियाणा के साथ मिलकर कई सेंटर खोलेगा ताकि दोनों देशों के सहयोग से उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किए जा सकें।

पानी बचाकर खेती के 13 नये प्रोजेक्ट

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि इज़राइल में पानी की एक-एक बूंद को बचाकर खेती की जा रही है। हरियाणा में इस तरह के 13 नये प्रोजेक्टस पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें घरौंडा का एक्सिलेंस सेंटर, फलों के लिए मानेयाना सिरसा, लाडवा में फलों का उत्कृष्ट केंद्र, हिसार में पशुपालन केंद्र खोला जा चुका है और रामनगर में मधुमक्खी पालन सेंटर खोलने की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *