दिल्ली। पिछले वर्ष 2015 में भारत से 4,000 ऐसे अमीर लोग विदेश जाकर बस गए जिनकी हैसियत 10 लाख डॉलर यानी मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से करीब 6.7 करोड़ रुपये या उससे अधिक है। दुनिया में उच्च संपदा वाले (एचएनआई) लोगों के अपने देश से पलायन के मामले में भारत चौथे स्थान पर है।
न्यू वर्ल्ड वैल्थ की रिपोर्ट के अनुसार 2015 में भारत के 4,000 अति धनाढ्य व्यक्तियों ने अपना निवास स्थान बदला। फ्रांस से सबसे अधिक 10,000 अमीर दूसरे देश जाकर बसे। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत से धनाढ्यों के दूसरे देश जाकर बसने में चिंता की कोई बात नहीं है।
रिपोर्ट कहती है कि भारत और चीन से अमीरों का विदेश में बस जाना चिंता की बात नहीं है क्योंकि ये देश जितने करोड़पति गंवा रहे हैं उससे ज्यादा करोड़पति ये पैदा कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि एक बार इन देशों में जीवनस्तर में सुधार के बाद कई अमीर वापस अपने देश लौट आएंगे।