जयपुर। राजस्थान स्थित श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर पीसी किशन ने आखिर कागज पर "मैं शर्मिंदा हूं" लिखकर अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से माफी मांग ली।
मुआवजा मांगने आए किसानों को जेल में डालने की धमकी देने और इसके बाद फिर एक विवादित बयान देने वाले कलेक्टर के खिलाफ शुक्रवार को श्रीगंगानगर बंद रहा था और किसानों तथा अन्य लोगों ने कलेक्टर के खिलाफ रैली निकाली थी।
बाद में जब ये लोग कलेक्टोरेट पहुंचे तो कलेक्टर खुद ही इनके बीच आ गए और कागज पर लिखकर तथा हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांग ली। इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।