हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण राज्य के किसानों-बागवानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम की बेरुखी से कांगड़ा में आम के बौर झड़ गए हैं। सिरमौर जिले में लहसुन की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
कांगड़ा, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और सोलन जिले में तूफान के कारण गेहूं-जौ की फसल खेतों में बिछ गई है। ऊपरी शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर आदि जिलों में प्लम, आडू़, खुमानी आदि के पेड़ों पर फूल झड़ गए हैं। इससे फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सिरमौर जिले में दो दर्जन घरों की छतें उड़ गई हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को बारिश से हुए नुकसान पर सभी उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है। रविवार को ही इस बारे में राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व तरुण श्रीधर ने सभी जिलाधीशों को आदेश जारी किए हैं।
सभी उपायुक्तों को नुकसान का जायजा लेकर इसका ब्योरा भेजने को कहा है। श्रीधर ने माना कि रविवार की बारिश ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में बहुत नुकसान किया है।