मध्यप्रदेश– बिना गरीबी रेखा कार्ड के मिलेगा सस्ता राशन : सीएम

सतना। जिले के मैहर में संत रविदास जयंती पर सोमवार को आयोजित राज्‍य स्‍तरीय समारोह में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को बिना गरीबी रेखा के कार्ड के ही सस्ता अनाज दिया जाएगा। दलित तो हमेशा से गरीब है उसे कार्ड की क्‍या जरूरत। उन्होंने मैहर में संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर साल संत रविदास जयंती मनाएगी।

उन्होंने कहा कि अजा वर्ग के बच्चों को अगले साल से कालेज में मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी। उन्‍हें कॉलेजों में फीस नहीं देना होगी। विदेश की यूनिवर्सिटी में दाखिले पर भी सरकार फीस देगी। अन्य केन्द्रो में रविदास श्रद्धा केंद्र बनेगे। बच्चों को रविदास कर्मण पुरस्कार 5 लाख रूपये दिया जायेगा। सामाजिक क्षेत्र में अच्छे काम के लिए 2 लाख रूपये का सामाजिक समरसता पुरस्कार दिया जायेगा। सन्त रविदास की जन्म स्थली बनारस के लिए तीर्थ दर्शन योजना की स्पेशल ट्रेन जायेगी। श्रद्धा केंद्रों में रविदास साहित्य रखा जाएगा।

समारोह में स्वागत किये जाने के पहले सीएम शिवराज सिंह कुर्सी से उठे और सीधे माइक लेकर कहा कि स्वागत के लिए लाए गए फूल संत रविदास जी के चरणों में अर्पित कर दिए जाए। मुख्यमंत्री ने स्वागत की कड़ी रुकवाते हुए कहा कि हम नहीं लेंगे सम्मान, हम तो आयोजक है।

सीएम कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पहुंचे। मैहर पहुंचने के बाद वे सीधी शारदा देवी मंदिर गए, जहां पूजन-अर्चन के बाद करीब दो बजे श्री चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

 

कार्यक्रम में मौजूद मैहर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि दो साल का समय है चुनौतियां बहुत हैं। जिन वादों पर जनता ने विश्वास कर पहली बार 28 हजार मतों से जिताया उन्हें पूरा करना है।

इस मौके पर सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए जीते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को सीएम सच साबित कर रहे हैं और समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचे इस बात का ध्यान हर योजना में रखते हैं। मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि दलित वर्ग को सम्मान सिर्फ भाजपा से मिला है। कांग्रेस ने 57 साल में डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। इस दौरान विधायक संजय पाठक भी मैहर पहुंचे।

झलकियां-

– 12.06 सतना- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैहर पहुचे और सीधे शारदा देवी मंदिर

– 1.04 बजे देवी मंदिर से समारोह स्थल के लिये सीएम रवाना

– 1:52 सभा स्थल पर पहुंचे शिवराज

– सीएम के मंच पर देरी से पहुंचने के कारण अफरा तफरी मची रही

– मंत्री लाल सिंह आर्य लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे

– लोग गर्मी से हलाकान दिखे

– संतो पर सीएम ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

– सीएम ने संतो को भेंट किया केशरिया वस्त्र और नारियल

– रविदास की भक्ती करने वाले संतो का मैहर मे सम्मान

– चर्मकार समाज की उपेक्षा बंद हो- संत हरिदास महाराज भेडाघाट जबलपुर

– रविदास जयंति मनाये जाने पर राज्य सरकार का आभार – संत हरिदास

– अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भुजबल सिंह अहिरवार ने की दलित वर्ग से हाथी का साथ छोडबीजेपी का साथ देने की अपील की।

– बीजेपी के कार्यक्रम में बसपा के लोग बांटते रहे पर्चे

– चरणजीत सिंह म्यूजिकल ग्रुप मुम्बई द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *