रायपुर। आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोरी को रविवार शाम को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन चेहरे पर कैमिकल फेंके जाने का असर अब भी है। उनके चेहरे की सूजन बढ़ गई है व त्वचा से पपड़ी उखड़ रही थी। इसे देखते हुए समर्थकों ने उन्हें रायपुर से दिल्ली रवाना कर दिया। जानकारी के मुताबिक उनके चेहरे पर कालिख नहीं पोती गई, बल्कि केमिकल की वजह से जलने के कारण चेहरा काला पड़ गया।
छत्तीसगढ़ में आप के संयोजक डॉ साकते ठाकुर ने बताया कि सोनी सोरी को 21 फरवरी की शाम रायपुर से दिल्ली लाया गया। फ़िलहाल इन्हें अपोलो अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। डॉ. आईपी सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है।
प्राथमिक जांच के अनुसार सोरी का लगभग पूरा चेहरा एसिड जैसे किसी केमिकल से जल कर काला पड़ गया है। यह पपड़ी के समान कुछ दिनों बाद ही पूरा निकल पाएगा और नई त्वचा आएगी। अर्थात चेहरे की त्वचा लगभग जल सी गयी है। चेहरे पर वह कालिख नहीं थी, बल्कि केमिकल की वजह से जलने के कारण चेहरा काला हो गया और सूजन आ गई थी।