टॉयलेट न जाना पड़े, इसलिए बिना पानी के रहती हैं महिला पुलिस: सर्वे

नयी दिल्ली। मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं। उन्हें संपन्न बनाने की बात करती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस में तैनात महिला जवान कैसे अभाव में अपना काम करती हैं? शौचालय ना जाना पड़े इसके लिए वो लंबे वक्त तक पानी पिए बिना रहती है।

पुलिस में कार्यरत महिलाओं के बीच किए गए एक सर्वे में पाया गया कि उन्हें शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव, असुविधाजनक ड्यूटी तथा निजता न होने जैसे मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को कई घंटे प्यासे रहना पड़ता है।

वो ऐसा इसलिए करती हैं ताकि उन्हें बार-बार शौचायल न जाना पड़े।
इतना ही नहीं सर्वे में हिस्सा लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें जो बुलेट प्रूफ जैकेट या शरीर की सुरक्षा के लिए जैकेट मुहैया कराया जाता है वह इतना कसा हुआ होता है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जैकेट पुरुषों के शरीर की जरूरत के अनुसार बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि ये सर्वे ‘पुलिस में महिलाओं पर सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन’ में पेश किया गया। सम्मेलन का आयोजन ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट तथा सीआरपीएफ की ओर से किया गया था। सर्वे के मुताबिक पुलिस में तैनात महिला कर्मचारियों को नौकरी के दौरान कपड़े धोने और यहां तक कि उनके अंत:वस्त्र सुखाने तक के लिए उचित स्थान नहीं मिल पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *