पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में पूर्ण शराबबंदी के अपने वादे पर एक बार फिर कायम होने की बात कही है. नीतीश कुमार ने कहा कि हर हाल में बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे. विरोधियों के बार-बार तंज कसने की बात पर उन्होंने कहा कि हम हवा में बात नहीं करते, हर हाल में सूबे में शराबबंदी लागू होगी. क्योंकि पीने वालों के हिसाब से राज्य सरकार के पास पैसा भी नहीं आ रहा था. नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि महिलाओं की मांग पर उन्होने यह एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जिन सात निश्चयों का मैंने जिक्र किया उसमें यह भी शामिल था.
इसे लागू करने के लिये इसके हर पहलू को ध्यान में रखा जायेगा. मुख्यमंत्री ने नई शराब नीति के बारे में कहा कि यह नीति बनाने का फैसला किया गया. इसे लागू करने का मतलब कई समस्याओं को सुलझाना भी है जो लागू करने के बाद इसमें आयेंगी. मुख्यमंत्री ने शराब कारोबारियों के प्रति भी चिंता व्यक्त की उनका कहना था कि उनके प्रति भी सरकार का कर्तव्य है ध्यान देना.
सीएम ने एक अप्रैल से बिहार में शराबबंदी की लागू करने की बात को दुहराते हुए कहा कि इसे फेज वाइज आगे बढ़ाया जायेगा. हम शराबबंदी को सामाजिक आंदोलन बनाना चाहते हैं. इसमें हमें राज्य की महिलाओं का सहयोग चाहिए. सीएम ने राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में मद्य निषेध कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एक टेली फिल्म की लांचिंग भी की.