महासमुंद।जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार जिला जेल में 55 वर्षीय सलखन सिंह कैद था। इसकी मौत की सूचना मिली है।
जेल प्रशासन के अनुसार भिलाई निवासी सलखन सिह अवैध फरनेस आॅयल मामले में पिछले 9माह से थे जेल में बंद था। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
विचाराधीन बंदी सलखन सिंह वाहन चालक था। फरनेस आयल की तस्करी के मामले में महासमुंद पुलिस ने मई 2015 में किया था गिरफ्तार ।
जेल प्रशासन के अनुसार आरोपी को दमा और सांस लेने में तकलीफ थी। सुबह नाश्ता करने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।