पुलिस लाइन में बनी बैरक के बरामदे में सो रहे सिपाही की मौत हो गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उनके सोने के लिए व्यवस्था दुरुस्त न होने का आरोप लगाया और सिपाही की मौत ठंड से होने की बात कही।
जेपीनगर जिले की मंडी धनौरा तहसील के गांव कमेलपुर निवासी कपिल देव यादव (43) यहां सिपाही के पद पर तैनात था, जिसका ट्रांसफर करीब
चार साल पहले सहारनपुर हुआ था।
पहले वह पत्नी के साथ पुलिस लाइन में रह रहा था। करीब तीन महीने पहले पत्नी परिवार के पास अमरोहा चली गई थी। बुधवार की रात कपिल देव अपने साथी निर्भय सिंह समेत अन्य के साथ गाड़ी में गश्त करने दिल्ली रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में गए थे।
रात में वहां से लौटने के बाद कपिल देव पुलिस लाइन में बने बैरक के खुले बरामदे में सो गया। बृहस्पतिवार की तड़के करीब साढ़े पांच बजे साथी पुलिसकर्मियों ने उसे खून की उल्टी होती देखी और इसकी सूचना आरआई ताहिर हुसैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी।