प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर शौचालय का सपना मुख्यमंत्री के गृह जिले के कवर्धा शहर में पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री के मंशानुरूप गांव-शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने का प्रयास किया तो जा रहा है, लेकिन इस प्रयास में नगर पालिका कवर्धा काफी पीछे है। नगर पालिका कवर्धा को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शहर में 2300 शौचालय का निर्माण किया जाना है, लेकिन पिछले पांच महीने में केवल 222 शौचालय ही बन पाए हैं। इस लिहाज से देखें तो शौचालय निर्माण का मात्र 10 फीसदी काम ही शहर में पूरा हुआ है।
पांच महीने पहले से शहर के 27 वार्डो में जहां शौचालय नहीं था, उन्हे चिन्हांकित कर उनके लिए शौचालय निर्माण कराने का कार्य पालिका द्वारा किया जा रहा है। शौचालय निर्माण के लिए किए गए सर्वे के अनुसार शहर के 2300 घरो में शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया था। काफी धीमी गति से हो रही निर्माण कार्य के चलते अब तक मात्र 222 घरो में ही शौचालय बन पाया है शेष घरो में निर्माण कार्य जारी है। एक ओर स्थानीय प्रशासन जिले भर के गांव-गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय के शहर में ही शौचालय निर्माण की गति काफी धीमी है।
पांच महीने में केवल 222 शौचालय
अगस्त 2015 से नगर पालिका परिषद सीमा अंतर्गत आने वाले ऐसे परिवार या घर जहां शौचालय नहीं है, वहां शौचालय निर्माण का कार्य शुरू किया गया। पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसा पिछले पांच महीनों में केवल 222 शौचालय का निर्माण ही हो पाया है। मतलब निर्धारित लक्ष्य से अब तक मात्र 10 फीसदी घरों में ही शौचालय का निर्माण पूरा हुआ है। ज्ञात हो कि शौचालय निर्माण का कार्य मार्च 2016 तक पूरा किया जाना है। ऐसे में शौचालय निर्माण का जो लक्ष्य रखा गया है वह पूर्ण होगा या नही इस पर संशय है।
स्व सहायता समूहों को निर्माण का जिम्मा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को पंख देने के लिए शहर के 2300 घरो में शौचालय का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य को पूरा करने का जिम्मा महिला स्व सहायता समूहों को दिया गया है। साथ ही स्थानीय ठेकेदारों की मदद भी शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ली जा रही है।
तीन महीने में कैसे बन पाएगा 2078 शौचालय
हर घर शौचालय निर्माण का कार्य व शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य मार्च 2016 तक पूरा करना है। लक्ष्य 2300 घरों में शौचालय बनाने का है। पिछले पांच महीने में 222 शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन चुनौती सामने है। चुनौती आने वाले 3 महीने में 2078 शौचालयों के निर्माण की है।
शौचालय निर्माण के वार्डवार आंकड़े-
वार्ड क्रमांक शौचालय की संख्या
वार्ड नंबर 20 60
वार्ड नंबर 16 70
वार्ड नंबर 4 50
वार्ड नंबर 10 20
वार्ड नंबर 17 10
वार्ड नंबर 18 03
वार्ड नंबर 27 9
कुल 222
वर्र्सन
0 ठेकेदार व स्वसहायता समूह के माध्यम से शहर में शौचालय बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य तक काम पूरा होने की संभावना है।
– सुदेश सिंह-सीएमओ,
नगर पालिकापरिषद कवर्धा