नई दिल्ली। सभी CBSE किताबें व पाठ्य सामग्री को मुफ्त में ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सभी किताबें और शिक्षण सामग्री केंद्र के सुशासन प्रयास के अंतर्गत मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी।
पूर्वी दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में शिक्षण विधि को और बेहतर बनाने के लिए यह योजना बनाई गई है।
स्मृति ने कहा, ‘हमने डेढ़ माह पहले ही इ-बुक्स व मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए NCERT किताबें फ्री में ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। इसी तरह हम CBSE किताबों व अतिरिक्त पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे।
इस समारोह में में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मांग की कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास होना चाहिए कि विद्यार्थी न केवल पेशेवर तरीके से उत्कृष्ट प्रदर्शन करे, बल्कि अच्छे इंसान भी बने। इस पर स्मृति ईरानी ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से बालसभा का आयोजन करवाने को कहा।