विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2015 के बीते 136 वर्षों का सबसे गर्म साल बनने की संभावना है क्योंकि पहले नौ महीनों ने गर्मी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
डब्ल्यूएमओ प्रवक्ता क्लैरे नुलिस ने कहा कि फिलहाल अभी हम यह पूरे भरोसे के साथ नहीं कह सकते कि 2015 रिकॉर्ड में सबसे गर्म साल होगा क्योंकि यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होने की प्रबल संभावना है। हमें दिसंबर में न्यूनतम तापमान के रिकॉर्ड को भी देखना होगा।
अमेरिका के राष्ट्रीय समुदी एवं वायुमंडलीय प्रशासन (नोआ) के अनुसार जनवरी से लेकर नवंबर तक रिकॉर्ड में सबसे गर्म समय रहा है। नुलिस ने कहा कि हम रिकॉर्ड समुद्री तापमान और बहुत बहुत गर्म जमीनी तापमान को देख रहे हैं। नवंबर में पूरी जमीन और समुद्री सतहों का औसत वैश्विक तामपान 0.97 डिग्री सेल्सियस था।
00