दाल-चावल खाने से 15 विद्यार्थी बीमार

उमरिया, घुलघुली। करकेली जनपद के ग्राम कंचनपुर माध्यमिक शाला में बुधवार की दोपहर का भोजन करने के बाद 15 बच्चे बीमार हो गए। इन्हें घुलघुली स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। बीमार बच्चों में सीता साहू कक्षा 8, ममता साबी कक्षा 7, फरहीन खान कक्षा 7, मिथला साहू कक्षा 8, शाहस्त खान कक्षा 7, मधु साहू कक्षा 7, सूरज साहू कक्षा 7, ओम प्रकाश कक्षा 6, रानी बैगा कक्षा 7, प्रियंका कक्षा 8, प्रतिभा कक्षा 8, संतोष साहू कक्षा 6, संध्या गुप्ता कक्षा 7 शामिल हैं।

फूड प्वाइजनिंग का मामला

घुलघुली स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों का उपचार कर रहे डॉ.केएल बघेल ने बताया कि ये फूड प्वाइजनिंग का मामला है। 13 बच्चों पर इसका ज्यादा असर हुआ है। कुछ अन्य बच्चे भी पेट दर्द की शिकायत कर रहे हैं। स्कूल के कुल 38 बच्चों ने दोपहर में चने की दाल और चावल खाया था। जिसमें से 15 बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस स्कूल में कुल 74 बच्चे उपस्थित थे, शेष बच्चे भोजन नही कर पाए।

नहीं थे प्रधानाध्यापक

घटना के समय प्रधानाध्यापक सोहन सिंह उइके स्कूल में मौजूद नहीं थे। यहां उपस्थित सहायक शिक्षक नारायण दास गुप्ता तथा अतिथि शिक्षक बालेन्द्र त्रिपाठी ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। साहू स्व सहायता समूह द्वारा यहां भोजन बनवाया जाता है। इस समूह के सचिव जमुना प्रसाद साहू ने बताया कि बच्चों को अच्छा भोजन कराया गया था लेकिन पता नहीं कैसे घटना हो गई।

भोजन के सेम्पल लिए

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीईओ करकेली बीएस यादव ने स्कूल में बनाए गए भोजन का सेम्पल ले लिया और इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *