यह सूची बाद में फ्रांस सरकार के हाथ लगी और फ्रांस सरकार ने बैंक के भारतीय ग्राहकों के बारे में सूचनाएं भारत सरकार को दीं हैं. स्काइप लिंक के जरिये मीडियाकर्मियों से बातचीत में फल्सियानी ने दावा किया कि भारत से लाखों करोडों का कालाधन बाहर भेजा जा रहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत के साथ सूचनाएं साझा करके कुछ कमाई करना चाहते हैं तो उनका जवाब था, ‘‘यह धन कमाने की बात नहीं है. मेरा अमीर नहीं बनना चाहता.’ फल्सियानी ने कहा कि हम यहां धन का आंकडा प्रस्तुत करने नहीं आए हैं, बल्कि संभावित समाधानों पर चर्चा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्हिसलब्लोअर को सुरक्षा मिले. ‘‘हमें सिर्फ सुरक्षा चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें संरक्षण नहीं है. यदि मैं भारत आता हूं तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’ फल्सियानी ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि कालेधन के खिलाफ लडाई के लिए किसी प्रकार की कोई नई पेशकश नहीं है.