जयपुर। देश में दालों की कम पैदावार का असर राजस्थान पर छाने लगा है। जयपुर में दालों की कीमत 40 फीसदी तक बढ़ गई है। सब्जियों के दामों में तेजी के बीच दालों के बढ़े भावों ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है।
हालांकि जयपुर के व्यापारियों का कहना है कि बीते दिनों से बढ़े भावों के बीच दालों की डिमांड कम हो गई है, ऐसे में अब और भाव बढ़ने की आशंका कम हो गई है।
दालों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जयपुर के बाजारों की स्थिति में बदलाव आया है। हालांकि सरकार ने निर्यात बढ़ाया है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि आमतौर पर बाहर की दालों की डिमांड लोग कम करते हैं। ऐसे में जब अगली पैदावार होगी तो कुछ राहत मिल सकेगी। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि दालों के भाव कब कम होंगे।
जयपुर के दाल व्यापारी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन महीने से दाल के दामों में इजाफा देखा जा रहा है। इसकी खास वजह है मानसून की बेरुखी और वायदा बाजार। फिलहाल बढ़े दामों की वजह से दाल की खरीदी में इतनी कमी आई है कि इसके भाव और बढ़ने का अनुमान नहीं है।