मनरेगा में काम कर रही 835 साल की महिला

चतरा। झारखंड में मनरेगा में गड़बड़ियों के फेहरिस्त दिनोंदिन लंबी होती जा रही है। अब नया मामला आया है जॉब कॉर्ड में अजब-गजब उम्र का अंकित होना और सभी के नाम पर भुगतान भी जारी रहना। उदाहरण देखिए रिकॉर्ड में ऐसी महिला है, जिसकी उम्र 835 वर्ष अंकित है। वह मनरेगा के मजदूर के रूप में काम कर रही है और उसने चालू वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर तक 79 दिनों तक काम भी किया है।

इसके एवज में डाक घर से उसके नाम पर मजदूरी का भी भुगतान हो रहा है। हालांकि डाकघर के खाते में उसकी उम्र की जानकारी ऑनलाइन दर्ज नहीं है। यह मामला चतरा की बनासाड़ी पंचायत का है। बनासड़ी गांव निवासी दिगंबर सिह की पत्नी राजकुमारी सिह के नाम पर जॉब कार्ड में उनकी उम्र 835 वर्ष अंकित है।

जिले में 80 वर्ष आयु के जॉबकार्डधारी मजदूरों की कुल संख्या 45 है। इनमें 12 ऐसे जाबकार्डधारी हैं, जिनकी उम्र 100 से लेकर 835 वर्ष आयु तक की है। इसमें रामपुर गांव के घूरन राम के जॉब कार्ड में उनकी उम्र 545 साल अंकित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *