खुले में शौच मुक्त अभियान की जानकारी लेने के लिए जिला पंचायत के सीईओ आशीष सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार ने बुधवार को पंचायतों का दौरा किया। सीईओ आशीष सिंह ने बताया कि 49 ग्राम पंचायतों ने खुले में शौच मुक्त होने का प्रस्ताव दिए थे। इसके बाद ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत स्तर पर वेरिफिकेशन किया गया।
पहले चरण में जिला पंचायत स्तर पर नौ टीमें बनाकर नौ गांव में पहुंचाया गया। इनमें देपालपुर के बछोड़ा और भील बडहोली पंचायत असफल रहीं, वहीं बाकी की 7 पंचायत (महू की कवटी, उमरिया, इंदौर की मोरोद, देपालपुर की गनोडा, सांवेर की माता बरोडी, अजनौद, देपालपुर की नेवरी) में निगरानी समिति लोगों को जागरूक कर रही थीं। अब इन पंचायतों का जिला स्तर पर वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके बाद इन्हें खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाएगा।