खुले में शौच जाने पर बंद होगा सरकारी राशन

इंदौर(मध्‍यप्रदेश)। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इन दिनों इंदौर के आसपास के गांव-गांव में जागरूकता रैली और शर्म यात्रा निकाली जा रही है। इसमें लोगों को यह भी चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी का परिवार खुले में शौच करने जाते पाया गया तो उसका सरकारी राशन बंद कर दिया जाएगा।

खुले में शौच मुक्त अभियान की जानकारी लेने के लिए जिला पंचायत के सीईओ आशीष सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार ने बुधवार को पंचायतों का दौरा किया। सीईओ आशीष सिंह ने बताया कि 49 ग्राम पंचायतों ने खुले में शौच मुक्त होने का प्रस्ताव दिए थे। इसके बाद ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत स्तर पर वेरिफिकेशन किया गया।

पहले चरण में जिला पंचायत स्तर पर नौ टीमें बनाकर नौ गांव में पहुंचाया गया। इनमें देपालपुर के बछोड़ा और भील बडहोली पंचायत असफल रहीं, वहीं बाकी की 7 पंचायत (महू की कवटी, उमरिया, इंदौर की मोरोद, देपालपुर की गनोडा, सांवेर की माता बरोडी, अजनौद, देपालपुर की नेवरी) में निगरानी समिति लोगों को जागरूक कर रही थीं। अब इन पंचायतों का जिला स्तर पर वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके बाद इन्हें खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *