लालू यादव को लिखा पत्र
बाबूलाल गौर ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बीफ पर दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें पत्र लिखकर आत्म निंदा करने को कहा है। कोई भी हिंदू गौ मांस नहीं खाता, यदु वंशी गाय की रक्षा करते हैं।
बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी इस सवार के जवाब में बाबूलाल गौर ने कहा कि ‘मैंने बिहार का दौरा नहीं किया है, अभी कुछ नहीं कह पाऊंगा कि कौन जीतेगा। वहां का दौरा करने के बाद ही मैं बता पाऊंगा।’ प्रदेश में खुलेआम गाय कटने और उनके मांस की बिक्री पर किए सवाल को गृहमंत्री टाल गए। उन्होंने कहा कि जो बोल दिया वो बहुत है।