नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के अंतर्गत देश के बैंकिंग सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में 1.2 लाख बैंकिंग करेसपॉन्डेंट एजेंट्स/बैंक मित्रों (बीसीए/बीएम) की नियुक्ति कर दी है। बैंकों को इनके माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक ऐसे शहरी क्षेत्रों में एक सभी सुविधाओं वाली ब्रांच या एटीएम खोलना व्यावहारिक नहीं है, वहां बैंकों ने बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बीसीए/बीएम को अपने साथ जोड़ा है। पीएमजेडीवाई फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रोग्राम के अंतर्गत टारगेट हासिल करने के लिए 1.23 लाख एजेंट्स की नियुक्ति कर दी गई है। वे टेलीकॉम कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हुए रियल टाइम मोड पर काम करते हैं।
9 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 79,305 एजेंटों ने नकद लेनदेन (डिपॉजिट और पेमेंट) किया और 34,205 ने धन भेजा। उनके द्वारा कुल 1.2 करोड़ ट्रांजैक्शन किए। 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान एजेंटों ने कुल 6.78 करोड़ ट्रांजैक्शन किए, जिनमें से 5.32 करोड़ कैश ट्रांजैक्शन और 1.45 करोड़ के रेमिटैंस ट्रांजैक्शन शामिल हैं।