भोपाल। राजधानी में स्मार्ट सिटी नए उद्योग और निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार ने जमीन की कीमत पर 90 फीसदी तक रियायत दी है। इसका फायदा बगरोदा व आचारपुरा जैसे नए औद्योगिक क्षेत्रों में दो साल पहले बुकिंग कर चुके उद्योगपतियों को भी मिलेगा। यहां अब घटी हुई नई कीमतों पर जमीन का पजेशन दिसंबर तक मिलेगा। इन क्षेत्रों में जनवरी 2016 से इंडस्ट्रीज लगना शुरू हो जाएगी, जिससे करीब 18 हजार नए रोजगार व 800 करोड़ का निवेश मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने राज्य औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015 लागू किया है। इसके तहत सरकार ने उद्योगों को दी जाने वाली जमीन की कीमतों को तय करने के लिए नोटिफिकेशन इस महीने जारी किया है। इसमें दो तरह की छूट उद्योगों को दी गई है। पहली छूट में उद्योगों को दी जाने वाली जमीन के रेट असिंचित जमीन के आधार पर तय किए गए हैं। इससे जमीन के दाम 25 से 30 फीसदी कम हो गए हैं। प्लॉट के साइज के अनुसार सब्सिडी भी दी गई है। सबसे छोटे प्लॉट 500 वर्ग मीटर तक 90 फीसदी और बड़े प्लॉट यानी 20 हेक्टेयर तक ज्यादा में 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। एकेवीएन ने इसी आधार पर प्लॉटों की नई कीमतें जारी कर दी हैं। एकेवीएन के चेयरमैन डीपी आहूजा ने बताया कि दिसंबर में आचारपुरा, बगरोदा, प्लास्टिक पार्क तामोट में उद्योगपतियों को पजेशन दिया जाएगा।