जगदलपुर, रायपुर. पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश ने राहत तो दी लेकिन बस्तर के दर्जनों गांव के लोग मुसीबत में आ गए हैं। ओड़िशा में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, ओड़िशा के नवरंगपुर में बने खातीगुड़ा डैम के चार फाटक अचानक खोल दिए गए। इससे छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया कि दर्जनों गांवों में बाढ़ आ गई और तकरीबन एक हजार लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इतना ही नहीं, इससे लगभग एक हजार हेक्टेयर से ज्यादा की फसल तबाह हो गई है। डैम से पानी छोड़ने की जानकारी जिला प्रशासन को दी ही नहीं गई।
ये है मामला
ओडिशा में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण खातीगुड़ा डैम पूरी तरह भर गया। इसी कारण डैम के चार गेट बुधवार शाम को अचानक खोल दिए गए। बस्तर के बेलगांव और जगदलपुर ब्लॉक के भेजापदर में एक हजार से ज्यादा लोग बाढ़ में घिर गए। जिला प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं थी। जब बात पता चली तो भी प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ। इंद्रावती नदी खतरे के निशान से पौने दो मीटर ऊपर 9.820 मीटर तक पहुंच गया था। बाढ़ के पानी में लगभग दो हजार हेक्टेयर में लगी फसल डूब गई। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री पीके वर्मा ने कहा कि ओडिशा के खातीगुड़ा डैम के फाटक खोले जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है।