बैठक में कृषि सचिव, उपभोक्ता मामलों के सचिव, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, नेफेड और मदर डेयरी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर दिल्ली सरकार और मदर डेयरी उचित माध्यमों से प्याज की खरीद जारी रखेगी और उसकी आपूर्ति की जायेगी। वर्तमान में मदर डेयरी के सफल स्टोरो एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से दिल्ली में प्रतिदिन 100 टन प्याज की आपूर्ति की जा रही है।
पासवान ने अधिकारियों को प्याज के मूल्य पर पैनी नजर रखने तथा जरूरत होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 10 हजार क्विंटल प्याज के आयात का निर्णय लिया था। प्याज की नई फसल के भी जल्दी ही बाजार में आने की उम्मीद है।