पेंशनरों को घर बैठेगा मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

नई दिल्ली। देश के लाखों पेंशनभोगियों को अपने जीवित रहने का प्रमाण देने के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार जल्द ही एक नया पोर्टल शुरू करने जा रही है, जहां से उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

कार्मिक, जनशिकायत व पेंशन मामलों के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने नागरिक केंद्रित सुशासन पर यहां आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन के बाद बताया कि पेंशन पोर्टल तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। देश में फिलहाल 56 लाख पेंशनभोगी हैं।

उन्होंने कहा कि पोर्टल में पेंशनभोगियों के लिए घर बैठे या कहीं से भी इंटरनेट के जरिये अपने फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक विवरण अपलोड करने की सुविधा रहेगी। इससे उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। पेंशन देने वाला बैंक अपने पेंशनधारक का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल से ही प्राप्त कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *