आज भी कई गांवों में पुल न होने को कारण यहां के बच्चों को नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त कर चुके तहसील मुख्यालय बगीचा के ग्राम भट्टीकोना,गड़कोना,डूमरटोली,डाम्भाटोली की है। जो डोड़की नदी के दूसरी ओर स्थित है। इन गांवों की आबादी तकरीबन 1500 के आसपास है । इन बस्तियों से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्रा नदी पार कर बगीचा पहुंचते हैं।
गर्मी और ठंड के मौसम में तो ग्रामीणों व विद्यार्थियों को अधिक दिक्कत नहीं होती,लेकिन बरसात के मौसम में यह नदी एक बड़ी मुसीबत बन जाती है। नदी पर पुल न होने से नगर पंचायत की यह चारों बस्तियां टापू बन जाती है। ग्रामीण अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए जान को जोखिम में डालते हैं,वहीं स्कूल छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए इसे पार कर स्कूल जाते हैं।
आवेदन पर मिला आश्वासन
भट्टीकोना,गड़कोना,डूमरटोली,डाम्भाटोली की ओर जाने के लिए एक ही रास्ता है। इस सड़क पर डोड़की नदी में पुल बनाने की मांग लंबे अर्से से नगरवासी करते आ रहे हैं।लेकिन अब तक अफसरों व नेताओं से नगरवासियों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है। नगर सुराज में भी बस्तीवासियों ने पुल निर्माण के लिए आवेदन दिया था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। पुल निर्माण को लेकर विभाग गेंद एक दूसरे के पाले में डाल रहे हैं। नगर पंचायत के मुताबिक पुल निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निर्माण विभाग के पाले में डाल कर मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं सेतु निगम का जिले में अस्तित्व न होने से लोगों को पुल निर्माण के लिए की जा रही कवायद की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
जुलाई माह में उफनती नदी को पार करने के दौरान एक विक्षिप्त के बह जाने से मौत हो गई थी। मृतक का शव दूसरे दिन घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर झाड़ी में बरामद हुआ था। इस हादसे के बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन पुल निर्माण को लेकर सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले भी इस नदी में कई छोटे हादसे होते रहे हैं। पुलविहिन यह सड़क नगरवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। चुनाव के दौरान पुल निर्माण के मुद्दे पर चर्चा होती है लेकिन इसके लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है।
इनका कहना है
डोड़की नदी में पुल निर्माण के लिए नगर पंचायत द्वारा सेतु निगम सहित शासन को पहले भी पत्र लिखा गया था। एक बार फिर पंचायत ने नदी में दो पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया है।
पुष्पा खलखो,सीएमओ,नपं,बगीचा