हरियाणाः मानेसर फैक्टरी में रोबोट ने किया इंसान का कत्ल

गुड़गांव। कुछ दिनों पहले जर्मनी से एक खबर आई थी कि वहां एक रोबोट ने एक कर्मचारी को मार डाला है। कुछ इसी तरह की घटना बुधवार को हरियाणा के मानेसर स्थित एक फैक्टरी में सामने आई है।

यहां के एक कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी की मौत मशीन के रोबोटिक आर्म द्वारा वेल्डिंग में इस्तेमाल होने वाली छड़ें घुसा दिए जाने के कारण हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान कर्मचारी रोबोट के नजदीक पहुंच गया था, जहां वह मेटल शीट को एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा था, जो असफल हो गया।

घायल अवस्था में कर्मचारी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने के साथ ही उसकी मौत हो गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, यूपी के उन्नाव का रहने वाला रामजी लाल (24) मानेसर के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थित ऑटो अनुषंगी कंपनी ‘एसकेएच मेटल्स’ में लोडर के रूप में काम करता था। उसने डेढ़ साल पहले ही यहां नौकरी शुरू की थी।

लाल यहां पर घटना के समय वेल्डिंग यूनिट में काम कर रहे थे, जहां विशेष प्रयोजन वाली मशीनें व रोबोटिक वेल्डिंग लाइंस हैं। जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय वहां करीब 63 कर्मचारी और 39 रोबोट्स काम कर रहे थे।

आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई माह में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगेन के संयंत्र में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इसे मानवीय भूल बताने की कोशिश की थी। कंपनी के प्रवक्ता हीको हिलविग ने बताया कि रोबोट को तैयार करने वाली टीम में शामिल 22 वर्षीय ठेकेदार जब काम में जुटा था, तभी रोबोट ने उसे पकड़ लिया और पटककर उसे मार डाला। घटना के लिए कंपनी ने मानवीय चूक को जिम्मेदार माना है। शुरुआती जांच के बाद कंपनी ने दावा किया है कि रोबोट में कोई गड़बड़ी नहीं थी।

कंपनी का कहना है कि उस दौरान एक और ठेकेदार वहां मौजूद था किंतु रोबोट ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कार की असेंबलिंग के विभिन्न कामों के लिए रोबोट तैयार किया गया है। आम तौर पर वह एक सीमित क्षेत्र में काम करता है। उसका काम ऑटो पार्ट्स को पकड़ना और उन्हें जोड़ना होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *