दिल्ली। भूमि अधिग्रहण सहित किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर पीएम मोदी के सरकारी आवास 7 आरसीआर की ओर कूच कर रहे योगेन्द्र यादव को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। योगेंद्र यादव के साथ उनके सैकडों समर्थकों को स्वराज अभियान के तहत प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि उनसे विरोध करने का लोकतांत्रिक हक भी छीना जा रहा है, उनकी मंशा थी कि किसानों के प्रतीक हल को वो प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचाकर मोदी को किसानों से हो रही नाइंसाफी का अहसास कराते।
योगेंद्र यादव को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में रखा गया है। प्रशांत भूषण ने मौके पर पहुंच कर कहा, कि कुछ नहीं बताया जा रहा है कि किस धारा के हिसाब से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं थी।
शांति भंग करने की कोशिश-सूत्र
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि 15 अगस्त नज़दीक होने के चलते धारा 144 लागू है और प्रदर्शनकारियों ने शांति भंग करने की कोशिश की। साथ ही स्वराज अभियान को 10 अगस्त तक प्रदर्शन करने की अनुमति थी। हालांकि इसे 14 अगस्त तक बढ़ाने की अनुमति दी गई, लेकिन पुलिस ने इसे माना नहीं।