प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रांताध्यक्ष एमपी आड़े का कहना था कि हम लोगों का मुख्य कार्य कृषकों को तकनीक जानकारी एवं शोध सलाह देना है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्घि हो सके और कृषकों के हितों की रक्षा हो सके। इसके लिए निरंतर हमारा पूरा अमला लगा हुआ है।
वर्तमान में खाद्य बीज वितरण, कृषकों के खेत में फसल प्रदर्शन का आयोजन का कार्य दु्रत गति से चल रहा है और हमारा समूचा मैदानी अमला इसमें संलग्न है। इस दौरान हमें 15-20 दिनों के अंदर 60 हजार किसान कार्ड बनाने की जिम्म्ेदारी थमा दी गई है। जबकि उक्त कार्य नियमानुसार हमारे केडर के जॉब चार्ट के अंतर्गत नहीं आता। फिर भी हमने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 2300 किसान क्रेडिट कार्ड बनाए हैं।