बिलासपुर (निप्र)। नसबंदी ऑपरेशन के दौरान मृत व पीड़ित महिलाओं के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा जारी चेक से पैसा नहीं निकल रहा है। सोमवार को चौंकाने वाला खुलासा कलेक्टोरेटर पहुंची पीड़ित महिलाओं व परिजनों ने किया। नसंबदी ऑपरेशन के दौरान मृत महिलाओं के परिजनों को राज्य शासन की घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन ने चेक जारी किया था। मृत महिलाओं के परिजनों को एक लाख रुपए और पीड़ितों को इलाज के बाद जब घर छोड़ा गया, उस वक्त 50 हजार रुपए का चेक जारी किया गया था। तब पीड़ितों ने काम पड़ने पर चेक भुनाने की बात कही थी। जिला प्रशासन द्वारा जारी 50 हजार व एक लाख रुपए का चेक पीड़ितों व परिजनों के लिए धोखा साबित हो रहा है। सोमवार को घुटकू की तकरीबन एक दर्जन महिलाओं व परिजन हाथों में चेक लिए कलेक्टोरेट पहुंचे। इनकी शिकायत थी कि चेक को बैंक में लगाने पर संबंधित बैंक अधिकारी चेक के बदले राशि का भुगतान ही नहीं कर रहे हैं। पीड़ित महिलाएं व परिजन परिसर में अफसरों से मुलाकात करने इंतजार करते बैठे रहे। अफसरों को जब इस बात की जानकारी मिली, तब उन्होंने पीड़ितों को कार्यालय में बुला लिया और समझा बुझाकर वापस रवाना कर दिया। किसी को कानों-कान इसकी भनक तक नहीं लगने दी।
Related Posts
किसानों की तकदीर बदलने वाले धान पर अनुदान बंद- अनंगपाल दीक्षित
अविभाजित सरगुजा जिले में विगत 10 वर्षों से सर्वाधिक उत्पादन देने वाली धान की प्रमुख किस्मों पर बीज अनुदान बंद…
पंजाब पुकारे, आ रे..आ रे..आ रे..
लुधियाना [अरविंद श्रीवास्तव/श्रीधर राजू]। बठिंडा रेलवे स्टेशन। रात साढ़े दस बजे का समय। अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकती है। स्टेशन…
ममता ने प्रधानमंत्री से उर्वरक पर सब्सिडी बढ़ाने, कृषि कर्ज माफ करने का आग्रह किया
कोलकाता, 9 फरवरी (एजेंसी) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर उर्वरक पर…