हाल ही में यशवंतपुर-भोपाल एक्सप्रेस और चेन्नई -कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस में एक विशेष एलबीएच कोच में 180-180 वाट क्षमता के दो सौर पैनल लगा कर ट्रायल रन किया गया जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, के वैज्ञानिकों ने दिशा एवं गति के हिसाब में कोचों में सौर पैनलों से विद्युत उत्पादन को रिकॉर्ड किया।
सूत्रों के अनुसार ये कोच चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में विकसित किए गए थे। इनके माध्यम से अब यह पता लगाया जा रहा है कि सैद्धांतिक रूप से जितनी बिजली पैदा होने का अनुमान है, उतनी बिजली पैदा हो पा रही है अथवा नहीं।
वैज्ञानिक इस बारे में कोई अंतिम निष्कर्ष निकालने के पहले यह भी जानना चाहते हैं कि सौर विद्युत उत्पादन पर गाड़ी की गति एवं मौसम का क्या एवं कितना प्रभाव पड़ता है।