सऊदी अरब में शेख ने उत्तर प्रदेश के मेरठ के सलीम को गुलाम बनाकर रखा हुआ है। एक लाख रुपये लेकर सलीम को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सऊदी अरब भेजवाया गया था, जहां उसे शेख के हवाले कर दिया गया है।
वह भारत वापस लौटना चाहता है, लेकिन शेख उसे बंधक बनाकर रखे हुए है और उस पर जुल्म करता है। पीड़ित की पत्नी शाहना ने अपने पति को शेख के चंगुल से छुड़ाकर भारत लाने के लिए डीएम और एसएसपी से गुहार लगाई है।
पीड़ित सलीम (32) कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव नंगलाताशी का रहने वाला है। उसकी पत्नी ने डीएम और एसएसपी को पत्र देकर बताया कि तीन माह पहले सलीम का फैजाबाद निवासी मोनू और सईद से संपर्क हुआ था। दोनों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सलीम से करीब एक लाख रुपये लिए थे।
इसके बाद 19 मार्च को सलीम को सऊदी अरब भेज दिया गया। इसके कुछ दिन बाद सलीम ने अपनी पत्नी शाहना को फोन कर बताया कि उसे रियाद के पास रकबा शहर में शेख को गुलाम के रूप में सौंप दिया गया है।
इसके बाद शाहना ने मोनू और सईद से संपर्क किया, तो उन्होंने सऊदी अरब में अपने परिचितों के माध्यम से शेख से बात कराई। हालांकि शेख ने सलीम को छोड़ने से इंकार कर दिया। डीएम ने मामले में कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र भेजा दिया है।