हरियाणा— राशनकार्ड से जुड़ा बेहद अहम सरकारी फरमान

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा है कि जरूरतमंद एवं गरीब लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिए चार रंगों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि उन्हें राशन प्राप्त करने में आसानी हो सके।

काम्बोज ने बताया कि प्रदेश के लाभार्थियों को पांच भागों में बांटा गया है। इनमें गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल), अन्य प्राथमिक घरेलू (ओपीएच), राज्य गरीबी रेखा से नीचे (एसबीपीएल), केन्द्रीय गरीबी रेखा से नीचे (सीबीपीएल) और अन्तोदय अन्न योजना (एएवाई) श्रेणियां शामिल हैं। इन सभी श्रेणियों के कुल 83 लाख कार्ड बनाये जाएंगे।

राज्यमंत्री ने बताया कि एपीएल श्रेणी के लोगों के राशन कार्डों का रंग हरा होगा, जिसके लिए 42 लाख लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसी प्रकार, ओपीएच श्रेणी के लोगों के खाकी रंग के कार्ड होंगे, जिनके लिए 24 लाख लोगों के राशन कार्ड बनेंगे।

एसबीपीएल के 5.50 लाख और सीबीपीएल के 7.50 लाख लोगों के पीले रंग के राशन कार्ड बनाए जाएंगे जबकि अन्तोदय अन्न योजना के 4 लाख लाभार्थियों के लिए गुलाबी कार्ड होंगे।

काम्बोज ने बताया कि इन श्रेणियों के लाभार्थियों को गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल और दालें दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि एसबीपीएल, सीबीपीएल और ओपीएच के लाभार्थियों को प्रति कार्ड 5 किलो और एएवाई के लाभार्थियों को 35 किलो गेहूं 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्रति माह मिलेगी।

इसी प्रकार बीपीएल और एएवाई के लाभार्थियों को 13.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्रति कार्ड 2 किलो चीनी व 7 लीटर मिट्टी का तेल 13.63 रुपये से 14.58 रुपये तक प्रति लीटर तथा अढ़ाई किलो दालें 20 रुपये प्रति किलो की दर पर प्रति माह प्राप्त होंगे।

इतने बनेंगे नए राशनकार्ड
हरे कार्ड: 42 लाख एपीएल
खाकी कार्ड: 24 लाख ओपीएच
पीले कार्ड: 5.50 लाख एसबीपीएल
पीले कार्ड: 7.50 लाख सीबीपीएल
गुलाबी कार्ड: 4 लाख अन्तोदय योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *