केंद्र से चाहिए मदद : रमन
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में 40 हजार स्किल्ड युवाओं की जरूरत है। इसलिए हम स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कृषि और उद्यानिकी को भी इसमें जोड़ रहे हैं। एक ही छत के नीचे मल्टी स्किल्ड ट्रेनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। युवाओं के कौशल विकास के लिए हर साल केंद्र से ढाई से तीन सौ करोड़ रुपये की आवश्यकता है।
स्किल्ड युवाओं को औपचारिक शिक्षा से जोड़ें : आनंदी बेन
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने सुझाव दिया कि स्किल्ड युवाओं को औपचारिक शिक्षा से जोड़ना चाहिए। हम युवाओं के लिए असंगठित क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। इसलिए हमने प्रशिक्षण देने के लिए अनेक संस्थाओं से करार किया है और उन्हें प्रशिक्षण के लिए आइटीआइ की सुविधा दी है। निजी क्षेत्र में आरक्षण देकर निशक्तों को भी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
ये भी मौजूद रहे
बैठक में पंजाब के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल, छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव रेणु पिल्लई, गुजरात के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, मेघालय के प्रमुख सचिव एमएस राव, गोवा के तकनीकी शिक्षा सचिव वीरेंद्र कुमार, तमिलनाडु के सचिव सी. समयामूर्ति और नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार भी मौजूद थे।