दाल की कीमतों पर अंकुश लगाएगी सरकार

नई दिल्ली। दालों की कीमत में एक वर्ष में 64 फीसद की बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार इनकी आपूर्ति बढ़ाने के उपाय करेगी। इस तरह वह दालों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाएगी। औसत से कम मानसून की भविष्यवाणी के बीच महंगाई को कम रखने के लिए सरकार तमाम संभावनाओं पर विचार कर रही है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां कहा, ‘इन दिनों दालों को लेकर कुछ समस्या है क्योंकि फसल प्रभावित हुई है। इनके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ऊंचे हैं। लिहाजा प्रधान सचिव ने एक बैठक बुलाई है ताकि आपूर्ति बढ़ाकर कीमतों को नीचे लाया जा सके।’

मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद जेटली पत्रकारों से मुखातिब थे। जेटली बोले, उपभोक्ता मूल्य और थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर नीचे आई है। कभी-कभी विशेष मौसम में सब्जी जैसी कुछ चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं। मौसमी प्रभाव होते हैं और मौसम बदलने केसाथ कीमत कम हो जाती है।

पिछले एक वर्ष में मेट्रो सिटीज में दालों की कीमत 64 फीसद तक बढ़ चुकी है। इसका मुख्य कारण घरेलू उत्पादन में आई गिरावट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *