1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना स्थगित, 32 लाख पेंशनभोगी होंगे प्रभावित

नई दिल्ली। रिटायरमेंट फंड निकाय ईपीएफओ ने 1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना इस महीने से स्थगित कर दी है। इस फैसले से करीब 32 लाख पेंशनर प्रभावित होंगे। सितंबर 2014 से लागू हुई इस योजना के तहत उन लोगों की पेंशन राशि बढ़ाकर 1,000 रुपए महीना कर दी गई थी, जिन्हें इससे कम पेंशन मिल रही थी। योजना के स्थगित होने से लाभार्थियों को पुरानी दर से पेंशन मिलेगी।


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने फील्ड ऑफिसेस को भेजे सर्कुलर में कहा है कि यह कदम सरकार की ओर से इस योजना को 31 मार्च से आगे जारी रखने के लिए निर्देश नहीं मिलने के कारण उठाया गया है। सरकार द्वारा पिछले साल 19 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक न्यूनतम पेंशन का लाभ 1 सितंबर 2014 से 31 मार्च 2015 के बीच प्रभावी था।


कब शुरू हुई थी स्‍कीम


बीते साल न्यूनतम पेंशन को लेकर सरकार ने 19 अगस्‍त को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद यह स्कीम सितंबर 2014 से प्रभाव में आई थी। इस अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए का लाभ एक सितंबर से मार्च 2015 तक किया था। इस स्कीम में उन लोगों के लिए एकमुश्त पेंशन की राशि को बढ़ाते हुए एक हजार रुपए प्रति माह कर दिया था, जो पूर्व में इससे कम राशि पाते थे। सरकार ोकी ओर से आगे का दिशा निर्देश नहीं मिलने के कारण ईपीएफओ अप्रैल से पुरानी दरों पर पेंशन का भुगतान करेगा।


इसके साथ ही ईपीएफ ने विधवाओं, बच्‍चों और अनाथों को मिलने वाले बढ़े हुए पेंशन भुगतान को स्थगित कर दिया है। नियम के अनुसार विधवाओं को एक हजार रुपए, बच्‍चों के लिए 250 रुपए और अनाथों के लिए 750 रुपए तय किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *