गांधीवादी नेता गुरुवार को महाराष्ट्र के जिला अहमदनगर स्थित अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अन्ना से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें बिल विरोधियों को बहस की चुनौती दी गई है।
उन्होंने कहा, "गडकरी का होमवर्क कमजोर है। हम बिल से जुड़े सभी विवादास्पद मुद्दों को लेकर पीएम से कैमरे पर खुली बहस करने के लिए तैयार हैं। बकौल अन्ना, "लोगों को यह बहस देखने दीजिए ताकि वे सच्चाई से वाकिफ हो सकें।"
पूर्व में गडकरी ने अपने बयान में कहा था कि सरकार बिल के सभी पहलुओं पर बहस करने की इच्छुक है। केंद्रीय मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से सहित अन्ना हजारे को किसी भी मंच पर खुली बहस करने की चुनौती दी थी।