खुल्लर ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि आयोग ने अक्षय ऊर्जा पर यह पहली रिपोर्ट पेश की है और नीति आयोग बनने के बाद उसका यह पहला प्रयास है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली जरूरत के लिए अक्षय ऊर्जा पर निर्भरता बढानी होगी और ऊर्जा क्षेत्र के लिए यही सबसे सुरक्षित है। रिपोर्ट में इस क्षेत्र में तकनीकी और वित्तीय प्रबंधन विकसित करने पर जैसे कई उपायों पर बल दिया गया है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आयोग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे उनमें और विश्वास पैदा हो गया है और उन्हें लगता है कि वह अक्षय ऊर्जा को बढावा देने लिए वह जो कदम उठा रहे हैं उस लक्ष्य को वह हासिल कर सकेंगे। गोयल ने आयोग से अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक उन्नतशील मॉडल देने का भी अनुरोध किया।