नीति आयोग ने सोलर एनर्जी पर 2030 तक का दिया रोडमैप

नई दिल्ली। नीति आयोग ने सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को गति देने के लिए 2030 तक का रोड मैप पेश किया है। आयोग की सीईओ सिंधुश्री खुल्लर ने अक्षय ऊर्जा पर आयोजित पहले ग्लोबल इंवेस्टमेंट सम्मेलन के दूसरे दिन सोमवार को सोलर एनर्जी उत्पादन को गति देने के लिए 2030 तक उठाए जाने वाले कदमों के संदर्भ में एक रिपोर्ट पेश की। आयोग ने सोलर एनर्जी पर यह रिपोर्ट भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), शक्ति सतत ऊर्जा प्रतिष्ठान तथा वैश्विक स्तर पर काम करने वाले संगठन रेगुलेटरी असिसटेंट प्रोजेक्ट ‘आरएपी’ के सहयोग से तैयार की है।

खुल्लर ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि आयोग ने अक्षय ऊर्जा पर यह पहली रिपोर्ट पेश की है और नीति आयोग बनने के बाद उसका यह पहला प्रयास है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली जरूरत के लिए अक्षय ऊर्जा पर निर्भरता बढानी होगी और ऊर्जा क्षेत्र के लिए यही सबसे सुरक्षित है। रिपोर्ट में इस क्षेत्र में तकनीकी और वित्तीय प्रबंधन विकसित करने पर जैसे कई उपायों पर बल दिया गया है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आयोग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे उनमें और विश्वास पैदा हो गया है और उन्हें लगता है कि वह अक्षय ऊर्जा को बढावा देने लिए वह जो कदम उठा रहे हैं उस लक्ष्य को वह हासिल कर सकेंगे। गोयल ने आयोग से अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक उन्नतशील मॉडल देने का भी अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *