दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की सरकार ने मंगलवार को विकास दर के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) में 7.4 प्रतिशत इजाफा हुआ, जो लक्ष्य से बहुत कम है।
चीनी सरकार ने 7.5 प्रतिशत आर्थिक विकास दर का लक्ष्य रखा था। हालांकि, सरकार हाउसिंग सेक्टर में सुस्ती, घरेलू मांग में नरमी और कमजोर वैश्विक सुधार से निपटते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास कर रही है।
‘नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ ने कहा कि साल 2013 में दर्ज 7.7 प्रतिशत विकास दर के मुकाबले 2014 के दौरान विकास दर में कमी से स्पष्ट है कि करीब 2 दशक तक दहाई अंक में वृद्घि दर के दौर पर ग्रहण लग गया है। उन 2 दशकों में चीन ने बड़ी आर्थिक ताकत के तौर पर जापान को पीछे छोड़ दिया था।