मध्‍यप्रदेश : बड़वानी के उत्पाद बनाएंगे हवा से बिजली

विवेक पाराशर, बड़वानी। जिले में औद्योगिकीकरण एक नया अध्याय शुरू हो चुका है। तय किए गए औद्योगिक क्षेत्रों में दो यूनिट का सिविल वर्क शुरू हो चुका है। इसमें ग्राम खजुरी-बरूफाटक के समीप लगभग 300 करोड़ की लागत से बनने वाली विंड पॉवर मशीनरी की आइनॉक्स इंड्रस्टी प्रमुख है।

यहां बनने वाले उपकरण हवा से बिजली बनाने के उपयोग में लाए जाएंगे। वहीं जुलवानिया में सोया फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एमीटेक्स प्रालि का कार्य भी शुरू हो चुका है। इन दो उद्योगों में एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रदेश व देश के औद्योगिक नक्शे में बड़वानी का नाम भी दिखाई देने लगेगा।

जल्‍द ही आकार लेगा उद्योग

गत दो इन्वेस्टर्स मीट में जिले में उद्योग स्थापना के लिए अनुबंध तो हुए, लेकिन कोई बड़ा उद्योग शुरू न हो पाने के कारण लोगों में मन में कई तरह की शंका-कुशंकाएं थी। लेकिन इन पर अब विराम लग जाएगा। उद्योग विभाग से मिली जानकारी अनुसार खजुरी में प्रस्तावित उद्योग का भवन कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही यह उद्योग आकार ले लेगा। वर्तमान में विंड पॉवर को लेकर प्रदेशभर में कई स्थानों पर प्रोजेक्ट मंजूर हैं। खजुरी में इन प्रोजेक्टस में उपयोग आने वाले उपकरण बनाए जाएंगे। एबी रोड के समीप होने से उत्पादों के आवागमन में खासी सुविधा रहेगी।

खत्म हुई वन विभाग की आपत्ति

जुलवानिया में एमिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के सोया फूड प्रोडक्ट के उद्योग को मंजूरी मिले एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन प्रस्तावित स्थल पर वन विभाग की आपत्ति के चलते काम शुरू नहीं हो पा रहा था। जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि आपत्ति का निराकरण हो चुका है और संबंधित उद्योग का कार्य भी शुरू हो चुका है। यहां सोया के खाद्य उत्पाद बनाए जाएंगे।

उद्योगों पर एक नजर

1.आइनॉक्स इंड्रस्टी-

स्थान- एबी रोड के समीप ग्राम खजुरी स्थित औद्योगिक क्षेत्र

लागत- लगभग 300 करोड़ रुपए

उत्पाद- विंड पॉवर मशीनरी का होगा उत्पादन

रोजगार- लगभग एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

2.एमिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड-

स्थान- एबी रोड के समीप ग्राम जुलवानिया स्थित औद्योगिक क्षेत्र

लागत- 50 करोड़

उत्पाद- सोया फूड प्रोडक्टस

रोजगार- लगभग 200 लोगों को मिलेगा रोजगार

जिले में बनेगा औद्योगिक माहौल

ग्राम खजुरी में आईनॉक्स इंड्रस्टी व ग्राम जुलवानिया में एमिटेक्स प्रालि डलने से जिले में औद्योगिक माहौल बनेगा। इससे जहां अन्य प्रस्तावित उद्योगों के जल्द लगने में सहायता मिलेगी। वहीं आने वाले समय में अन्य उद्योगों के आने की संभावना भी बढ़ जाएगी। जिले में आने वाले उद्योगों को यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। – एसएस मंडलोई, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र बड़वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *