मुख्यमंत्री ने महिलाओं के परिजनों से भी मुलाकात की। डॉ. सिंह ने इनका बेहतर इलाज करवाने का विश्वास दिलाया। डॉ. रमन सिंह ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जांच में इन घटनाओं के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह औषधि निर्माता हो, औषधि वितरक हो या डॉक्टर, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अपोलो अस्पताल हैदराबाद से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों का सोलह सदस्यीय दल भी वहां मौजूद था।
मुख्यमंत्री ने उनसे महिलाओं के स्वास्थ्य और इलाज की व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर भी साथ थे।
मुख्यमंत्री महिलाओं को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के उपायों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कल देर रात इस संबंध में अपोलो अस्पताल हैदराबाद के प्रबंध निदेशक से बात की और उन्हें उनके अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम भेजने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री के आग्रह पर अपोलो अस्पताल हैदराबाद के डॉक्टरों का सोलह सदस्यीय दल आज सवेरे रायपुर पहुंचा, जिन्हें राज्य सरकार के विमान से बिलासपुर भेजा गया। डॉक्टरों के अलावा उनके सहायकों का भी एक दल भी इसमें शामिल हैं। हैदराबाद के डॉक्टरों की यह टीम मरीजों की स्थिति सामान्य होने तक बिलासपुर में ही रहेगी।