राज्य के पांच जिलों में कानून व्यवस्था बदहाल

रांची : राज्य के पांच जिलों में आम नागरिकों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. इस बात का खुलासा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा की समीक्षा रिपोर्ट से हुआ है. एडीजी ने समीक्षा रिपोर्ट सीआइडी द्वारा सितंबर माह की आपराधिक घटनाओं के आंकड़ों के आधार पर तैयार की है.

एडीजी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सितंबर माह में राज्य के विभिन्न जिलों में 184 हत्याएं हुईं. जिनमें कई हत्याएं जमीन विवाद के कारण की गयीं. इस वजह से आम नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित हुई है. खास कर रांची, देवघर बोकारो जमशेदपुर और हजारीबाग में.

जमीन की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण भूमि माफिया विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए आपराधिक गिरोह को सुपारी देकर हत्या करवा रहे हैं. एडीजी ने यह भी लिखा है कि ऐसे मामलों में पुलिस को सूचना मिलती रहती है. लेकिन इसे जान बूझ कर गंभीरता से नहीं लिया जाता अथवा अनदेखी की जाती है. एडीजी ने रांची एसएसपी सहित अन्य एसपी को पत्र लिख कर ऐसे पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

एडीजी ने यह भी लिखा है कि सितंबर में डकैती की 18 और लूट की 51 घटनाएं घटीं. जबकि रंगदारी मांगने से संबंधित आठ बड़ी घटनाएं हुईं जिसके कारण भी विधि-व्यवस्था प्रभावित हुई है. मार्ग में होनेवाले लूट और डकैती की वजह से सूर्यास्त के बाद मार्गो में वाहनों का परिचालन तक बंद हो जाता है. आम नागरिकों और व्यवसायियों के लिए राज्य में सुरक्षा का माहौल तैयार किया जा सके, इसके लिए संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कारगर कार्रवाई का निर्देश एडीजी ने दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *