चाय बागान मालिकों के संगठन तराई इंडियन प्लांटर्स एसोसिएशन (टीपा) ने श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है. टीपा की ओर से राजा दास ने बताया है कि चाय श्रमिकों की मांगें मानना संभव नहीं है. उधर, नक्सली नेता अभिजीत मजूमदार का कहना है कि चाय बागान के मालिक श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं.
बागान मालिक मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने को तैयार नहीं हैं. इस समस्या के समाधान की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन चाय बागान मालिकों के असहयोगात्मक रवैये के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है.