तेलंगाना को एक हजार मेगावॉट बिजली देगा छत्तीसगढ़

रायपुर (ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ अपने नए पड़ोसी राज्य तेलंगाना को एक हजार मेगावॉट बिजली देगा। इसके लिए सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में एमओयू हुआ। एमओयू पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अमन सिंह और तेलंगाना सरकार की तरफ से ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एसके जोशी ने हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू के तहत छत्तीसगढ़ अपने पड़ोसी तेलंगाना को एक हजार मेगावॉट बिजली छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित मूल्य पर बेचेगा। यह बिजली जांजगीर-चांपा में निर्माणाधीन मड़वा प्रोजेक्ट से आपूर्ति की जाएगी। इस मौके पर श्री सिंह ने तेलंगाना को दी जाने वाली बिजली के संबंध में पूरी जानकारी दी। बिजली के बाद कृषि क्षेत्र में भी दोनों राज्य आगे बढ़ेंगे, इसके संकेत दोनों नेताओं ने दिए।

इस मौके पर तेलंगाना के वित्त मंत्री ई राजेन्द्र, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विवेक ढांड, राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन, पारेषण, वितरण कम्पनियों के प्रबंध निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पड़ोसी राज्यों को बिजली देना प्राथमिकता- रमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरप्लस बिजली है और नए तेलंगाना सहित सभी पड़ोसी राज्यों को उनकी जरूरतों के हिसाब से बिजली की आपूर्ति करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को बिजली देने के लिए नए ट्रांसमिशन ग्रिड बनाने के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल को भी पत्र लिखा है। डॉ. सिंह ने कहा कि तेलंगाना को बिजली आपूर्ति करने के लिए अन्य ट्रांसमिशन लाइनों का भी उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मड़वा ताप बिजली परियोजना का निर्माण तेजी से चल रहा है और इसमें मार्च 2015 से बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल से करेंगे विकास- राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को सामने रखकर तेलंगाना राज्य को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली के अलावा सिंचाई और विकास के दूसरे विषयों में दोनों राज्य परस्पर सहयोग करेंगे। श्री राव ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर गोदावरी नदी के डाउन स्ट्रीम में वर्षों से प्रस्तावित इंचमपल्ली सिंचाई परियोजना के काम को आगे बढ़ाने की जरूरत बताई । उन्होंने राज्य निर्माण के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ काफी तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

राव के हिन्दी भाषण की तारीफ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपना भाषण हिन्दी में दिया। इसका मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत सहित अफसरों ने जमकर तारीफ की। मंच का संचालन करते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने भी तेलगू में कई बातें की। जिसे काफी सराहना मिली।

श्वेत पत्र जारी करे सरकार

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ खुद अघोषित बिजली कटौती के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में अपने कुप्रबंधन के कारणआए वित्तीय संकट से निपटने के लिए राज्य के निवासियों के हक की बिजली बेचा जाना प्रदेशवासियों के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता को यह भी बताना चाहिए कि यदि प्रदेश में सरप्लस बिजली है फिर गांव-गांव में बिजली कटौती क्यों हो रही है?

सरकार स्पष्ट करे निजी बिजली उत्पादकों से कितनी बिजली खरीदी जा रही है और किन-किन राज्यों को किस दर पर बिजली बेची जा रही है? निजी उत्पादकों से बिजली खरीदने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है? श्री छाबड़ा ने कहा कि तेलंगाना राज्य को 1000 मेगावॉट बिजली बेचने का करार भी भाजपा सरकार ने कर दिया। उन्होंने सरकार से प्रदेश में बिजली उत्पादन और क्रय विक्रय पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *