ब्रांबे में भू-माफिया पर सख्ती का निर्देश
स्पीकर ने रांची के ब्रांबे की दसमी उरांव के बकास्त भूंइयरी जमीन मामले पर बैठक की। इस जमीन पर भू -माफिया लगातार कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर राजस्व सचिव जेबी तुबिद और रांची जिले के अधिकारियों को विधानसभाध्यक्ष ने बैठक के लिए बुलाया था। भोक्ता ने अधिकारियों को सीएनटी के प्रावधानों के तहत इस मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं इस जमीन को लेकर दबंगों द्वारा धमकी दिए जाने को भी देखने का निर्देश दिया। स्पीकर ने कहा कि अगर भू-माफिया जमीन मालिक को धमकी देना बंद नहीं करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया जाएगा।
कब से लागू है सीएनटी
1908 में ब्रिटिश सरकार ने छोटानागपुर टिनेंसी एक्ट बनाया था। 1947 में संशोधन करके अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया।